प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी डेयरी की आड़ में चला रहा था अवैध स्लाटर हाउस, तीन आरोपी दबोचे गए

करेली के गौसनगर में  रविवार को अवैध स्लाटर हाउस पकड़ा गया। इसे अतीक अहमद का करीबी आसिफ दुर्रानी अपने भाई व अन्य लोगों संग संचालित कर रहा था। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि, मुख्य आरोपी समेत पांच लोग फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। 

करेली के गौसनगर में जेके महल के पास स्थित डेरी की आड़ में अवैध स्लाटर हाउस चलने की सूचना पुलिस को मिली थी। रविवार को छापा मारा गया तो यहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस व 11 मवेशी, कुल्हाड़ी, छूरी आदि मिले। पुलिस ने मौके से तीन लोगों मकसूद, सद्दाम व अब्दुल अहमद को पकड़ा जबकि, अन्य लोग फरार हो गए।पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में तीनों ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस को कसारी मसारी निवासी आसिफ दुर्रानी व उसका भाई राशिद दुर्रानी संचालित कर रहे थे, जो अतीक अहमद के करीबी हैं। उनके अलावा मौके से फरार होने वालों में इम्तियाज, मो. अली व वैश शामिल हैं। सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से तीन दोपहिया भी बरामद किए गए हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

डेरी की आड़ में चला रहे थे स्लाटर हाउस

पुलिस ने बताया कि आरोपी डेरी आड़ में स्लाटर हाउस चला रहे थे। पुलिस छापा मारने पहुंची तो यहां अगले हिस्से में कुछ गायें मिलीं। पूछताछ में पता चला कि यहां से दूध भी बेचा जाता था। हालांकि भीतर के हिस्से में पशुओं को मारा जाता था। कार्रवाई के बाद देर शाम पुलिस ने बुल्डोजर चलवाकर स्लाटर हाउस को ध्वस्त करा दिया। 

गवाह को धमकाने में अतीक संग हुआ है नामजद

पुलिस के मुताबिक, मामलेे में वांछित आसिफ दुर्रानी अतीक का शार्प शूटर है। महीने भर पहले ही चकिया निवासी रवि पासी की हत्या के चश्मदीद गवाह नबी अहमद ने दुर्रानी, अतीक समेत छह लोगों पर धूमनगंज थाने में केस दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि जेल में बंद अतीक व तोता के कहने पर दुर्रानी ने अपने चार साथियों संग उसके घर में आकर गवाही न देने के लिए धमकाया।

Comments

Popular posts from this blog

समस्त देशवासियों को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं ! आज इस होलिका दहन पर्व पर आएं, हम अपनी और समाज की सारी नकारात्मकता को नष्ट कर जीवन की सारी सुंदरता को गले लगाने का प्रण करें !! #kldubey #mahakalexpress

भदोही: नाबालिग लड़की की सिर कुचलकर हत्या, परिजनों ने रेप के बाद कत्ल की जताई आशंका

धनतेरस पर्व पर "नारी प्रेरणा फाउंडेशन" का सराहनीय कार्य,गरीबो को किया अन्नदान।