धनतेरस पर्व पर "नारी प्रेरणा फाउंडेशन" का सराहनीय कार्य,गरीबो को किया अन्नदान।

मुम्बई: एक तरफ जहाँ कोरोना महामारी व लॉकडाउन के दौरान गरीबो के लिए लगातार मददगार रही "नारी प्रेरणा फाउंडेशन" ने धनतेरस पर्व पर एक फिर अपने दरियादिली के लिए सुर्खियों में है।

नारी प्रेरणा फाउंडेशन की मुखिया उषा ओमप्रकाश दुबे अपने समाजिक कार्य से क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है 

महिलाओं के साथ जब भी कही कोई मामला सामने आता है तो वहाँ उषा ओमप्रकाश दुबे निःस्वार्थ महिलाओं की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती है और उनके इसी कार्य के लिए कई बार अलग अलग मंचो पर उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है
कोरोनाकाल के दौरान उषा ओमप्रकाश दुबे के सराहनीय कार्यो को  देखते हुए भाजपा ने भी उन्हें महामंत्री के पदभार संभालने के लिए उनपर विश्वास जताया है

हमारे संवाददाता से वार्ता के दौरान उषा ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि,'हम और हमारी महिला टीम सदैव गरीबो व महिलाओं के लिए कार्यरत रही है,हालात कैसे भी हो पर हम और हमारी टीम सदैव गरीबो के प्रति मदद के लिए पीछे नही हटते।
आगे उन्होंने बताया कि, ठंड से बचाव के लिए दीपावली के बाद गरीबो में गर्म कपड़े,साल,चादर जैसे कपड़े भी वितरित करेंगे और यह पहली बार बल्कि पिछले कई वर्षों से लगातार गरीबो में वितरित किये जाते हैं।

आखिरी में उन्होंने कहा कि, महिलाओ के कल्याण के लिए ही हमने "नारी प्रेरणा फाउंडेशन" की शुरुवात की थी और हम अपने महिलाओं के लिए सदैव कार्यरत रहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

समस्त देशवासियों को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं ! आज इस होलिका दहन पर्व पर आएं, हम अपनी और समाज की सारी नकारात्मकता को नष्ट कर जीवन की सारी सुंदरता को गले लगाने का प्रण करें !! #kldubey #mahakalexpress

भदोही: नाबालिग लड़की की सिर कुचलकर हत्या, परिजनों ने रेप के बाद कत्ल की जताई आशंका