Posts

समस्त देशवासियों को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं ! आज इस होलिका दहन पर्व पर आएं, हम अपनी और समाज की सारी नकारात्मकता को नष्ट कर जीवन की सारी सुंदरता को गले लगाने का प्रण करें !! #kldubey #mahakalexpress

Image
 

अहमदाबाद में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस बहुत धूम धाम से मनाया गया

Image
अहमदाबाद :सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था उत्तर भारती विकास मंच की ओर से पिछले 2 वर्षों से मनाया जा रहा 24.जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस समारोह अद्भुत रहा। रंग-बिरंगे परिधान में जुटे उत्तर भारतीय लोग, लोकगीतों की धुनों पर थिरकते लोगों का समूह, भव्य मंच से लोक संस्कृति की झांकी के प्रस्तुतिकरण से लगा कि उत्तरप्रदेश ही अहमदाबाद में उतर आया हैं। उत्तर भारतीय समाज के इस सालाना जलसे में गुजरात के पूर्व गृहमंत्री गोबर्धन भाई झड़पिया, मुम्बई अभियान संस्था के अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री अमरजीत मिश्रा, मुम्बई उत्तर भारती नेता नागेन्द्र तिवारी, विपिन सिंह भी शामिल हुए। गोबर्धन भाई झड़पिया आयोजन की तारीफ करते हुए गुजरात में उत्तरप्रदेश दिवस की शुरुआत करनेवाले उत्तर भारती विकास मंच सराहना की। कार्यक्रम  के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह और संजय सिंह ने कार्यक्रम में आये सभी सम्मानित महानुभाव का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

हिंदी अकादमी की प्रस्तुति कुछ अनकहे शब्द हिन्दी साहित्य को जन जन तक पहुँचाने का सफल अभियान

Image
मुम्बई : रविवार, 17 जनवरी 2021 को हिंदी अकादमी, मुंबई द्वारा 'कुछ अनकहे शब्द' भाग-1 का आयोजन किया गया। 'प्रवासी रचनाकारों की कहानी, उन्हीं की जुबानी' इस उद्देश्य को लेकर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ है। देश-विदेश के सुनहरे रंग, प्रवासी रचनाकारों के संग, इस घोषवाक्य के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में प्रवासी रचनाकार के रूप में यू.के. से श्री तेजेंद्र शर्मा जी उपस्थित थे। उन्होंने अपने कृतित्व के विविध आयामों को प्रस्तुत किया। उन्होंने कविता पाठ करने के पश्चात कहा कि- "साहित्यकार प्रवासी नहीं होता , आज का नवयुवक स्वतंत्र है। उससे पिछली पीढ़ियों को सीखने की और साथ-साथ सही मार्गदर्शन करने की ज़रूरत है। नए साहित्य के साथ आज के साहित्य का समन्वय होना चाहिए।" इस कार्यक्रम में आमंत्रित कवयित्री डॉ. शकुंतला सरूपरिया ने अपने गीतों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि के रूप में श्री पीयूष शुक्ल जी (आई. आर. एस.- संयुक्त सचिव, जीएसटी, मुंबई) ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपनी लिखी हुई रचना प्रस्तुत की। इसके साथ ही साथ हिंदी अकादमी, मुंबई द्वारा इस कार्यक्रम को अ

धनतेरस पर्व पर "नारी प्रेरणा फाउंडेशन" का सराहनीय कार्य,गरीबो को किया अन्नदान।

Image
मुम्बई: एक तरफ जहाँ कोरोना महामारी व लॉकडाउन के दौरान गरीबो के लिए लगातार मददगार रही "नारी प्रेरणा फाउंडेशन" ने धनतेरस पर्व पर एक फिर अपने दरियादिली के लिए सुर्खियों में है। नारी प्रेरणा फाउंडेशन की मुखिया उषा ओमप्रकाश दुबे अपने समाजिक कार्य से क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल कर लिया है  महिलाओं के साथ जब भी कही कोई मामला सामने आता है तो वहाँ उषा ओमप्रकाश दुबे निःस्वार्थ महिलाओं की मदद के लिए सदैव तत्पर रहती है और उनके इसी कार्य के लिए कई बार अलग अलग मंचो पर उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है कोरोनाकाल के दौरान उषा ओमप्रकाश दुबे के सराहनीय कार्यो को  देखते हुए भाजपा ने भी उन्हें महामंत्री के पदभार संभालने के लिए उनपर विश्वास जताया है हमारे संवाददाता से वार्ता के दौरान उषा ओमप्रकाश दुबे ने बताया कि,'हम और हमारी महिला टीम सदैव गरीबो व महिलाओं के लिए कार्यरत रही है,हालात कैसे भी हो पर हम और हमारी टीम सदैव गरीबो के प्रति मदद के लिए पीछे नही हटते। आगे उन्होंने बताया कि, ठंड से बचाव के लिए दीपावली के बाद गरीबो में गर्म कपड़े,साल,चाद

भदोही: नाबालिग लड़की की सिर कुचलकर हत्या, परिजनों ने रेप के बाद कत्ल की जताई आशंका

Image
Bhadohi News in Hindi भदोही (bhadohi) के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह का कहना है कि नाबालिग की हत्या सिर कुचलकर की गई है. मामले में पुलिस रेप समेत अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है. भदोही. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इन दिनों महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बाढ़ आई हुई है. हाथरस कांड (Hathras Case) के बाद बलरामपुर, आजमगढ़ और बुलंदशहर में घटनाएं सामने आई. अब भदोही (Bhadohi) में 14 वर्षीय एक लड़की की निर्मम तरीके से हत्या (Brutal Murder) कर दी गई है. हत्यारों ने उसका सिर कुचल डाला है. नाबालिग का खेत में शव मिला है. मामले में लड़की के परिजनों ने उसकी रेप के बाद हत्या की आशंका जाहिर की है. वहीं पुलिस रेप समेत अन्य बिंदुओं पर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. शौच के लिए गई थी, मिली लाश मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए हैं इसके साथ ही क्राइम ब्रांच,फॉरेंसिक एक्सपर्ट मामले की जांच में जुटे हैं. दिल दहलाने वाली यह घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र की है. 14 वर्षीय लड़की आज दोपहर शौच के लिए अपने घर से निकली थी. कुछ देर के बाद ग्रामीणों ने खेत में नाबालिग का खून से लथपथ शव

प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी डेयरी की आड़ में चला रहा था अवैध स्लाटर हाउस, तीन आरोपी दबोचे गए

Image
करेली के गौसनगर में  रविवार को अवैध स्लाटर हाउस पकड़ा गया। इसे अतीक अहमद का करीबी आसिफ दुर्रानी अपने भाई व अन्य लोगों संग संचालित कर रहा था। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि, मुख्य आरोपी समेत पांच लोग फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।  करेली के गौसनगर में जेके महल के पास स्थित डेरी की आड़ में अवैध स्लाटर हाउस चलने की सूचना पुलिस को मिली थी। रविवार को छापा मारा गया तो यहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस व 11 मवेशी, कुल्हाड़ी, छूरी आदि मिले। पुलिस ने मौके से तीन लोगों मकसूद, सद्दाम व अब्दुल अहमद को पकड़ा जबकि, अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में तीनों ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस को कसारी मसारी निवासी आसिफ दुर्रानी व उसका भाई राशिद दुर्रानी संचालित कर रहे थे, जो अतीक अहमद के करीबी हैं। उनके अलावा मौके से फरार होने वालों में इम्तियाज, मो. अली व वैश शामिल हैं। सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से तीन दोपहिया भी बरामद किए गए हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।  डेरी की आड़ में चला रहे थे स्ल