Posts

Showing posts from June, 2020

प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी डेयरी की आड़ में चला रहा था अवैध स्लाटर हाउस, तीन आरोपी दबोचे गए

Image
करेली के गौसनगर में  रविवार को अवैध स्लाटर हाउस पकड़ा गया। इसे अतीक अहमद का करीबी आसिफ दुर्रानी अपने भाई व अन्य लोगों संग संचालित कर रहा था। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि, मुख्य आरोपी समेत पांच लोग फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।  करेली के गौसनगर में जेके महल के पास स्थित डेरी की आड़ में अवैध स्लाटर हाउस चलने की सूचना पुलिस को मिली थी। रविवार को छापा मारा गया तो यहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस व 11 मवेशी, कुल्हाड़ी, छूरी आदि मिले। पुलिस ने मौके से तीन लोगों मकसूद, सद्दाम व अब्दुल अहमद को पकड़ा जबकि, अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में तीनों ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस को कसारी मसारी निवासी आसिफ दुर्रानी व उसका भाई राशिद दुर्रानी संचालित कर रहे थे, जो अतीक अहमद के करीबी हैं। उनके अलावा मौके से फरार होने वालों में इम्तियाज, मो. अली व वैश शामिल हैं। सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से तीन दोपहिया भी बरामद किए गए हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।  डेरी की आड़ में चला रहे थे स्ल

गलत ट्वीट कर ट्रोल हो गए भाजपा के दिग्गज नेता, थोड़ी ही देर में बदल दिया ट्वीट

Image
भोपाल। भाजपा के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ( jyotiraditya scindia ) गलत ट्वीट कर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। सोमवार को बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे थे। इसमें उनके ट्वीटर हैंडल से वाजिद की जगह साजिद नडियाडवाला को हैशटैग के साथ शोक संवेदना व्यक्त कर दी। हालांकि चंद मिनट में ही उन्होंने अपना ट्वीट डिलिट कर दिया और दो मिनट बाद ही सुधारकर दूसरा ट्वीट जारी किया। साजिद-वाजिद के नाम में कंफ्यूज़न बालीवुड में संगीतकारों की जोड़ी के रूप में साजिद-वाजिद की जोड़ी फेमस है। सिंधिया ने सोमवार को संगीतकार वाजिद खान के लिए शोक संवेदना ट्वीट हैंडल से जारी की। अंत में गलती हो गई और उन्होंने आरआईपी लिखकर हैशटैग के साथ साजिद नडियाडवाला लिख दिया। यह ट्वीट 12.38 मिनट पर जारी हुआ था, इसमें 152 लोगों ने लाइक किया और बाकी लोग जैसे ही कमेंट्स करने लगे। कुछ लोग गलती के लिए ट्वीट पर ही कमेंट्स करने लगे। जब तक 16 लोग उनके ट्वीट पर कमेंट्स कर चुके थे। हालांकि चंद मिनट में ही यह ट्वीट डिलिट कर दिया गया। फिर किया सही ट्वीट सिंधिया के ट्वीटर हैंडल पर दू