प्रयागराज में पूर्व सांसद अतीक अहमद का करीबी डेयरी की आड़ में चला रहा था अवैध स्लाटर हाउस, तीन आरोपी दबोचे गए
करेली के गौसनगर में रविवार को अवैध स्लाटर हाउस पकड़ा गया। इसे अतीक अहमद का करीबी आसिफ दुर्रानी अपने भाई व अन्य लोगों संग संचालित कर रहा था। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि, मुख्य आरोपी समेत पांच लोग फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है। करेली के गौसनगर में जेके महल के पास स्थित डेरी की आड़ में अवैध स्लाटर हाउस चलने की सूचना पुलिस को मिली थी। रविवार को छापा मारा गया तो यहां भारी मात्रा में प्रतिबंधित मांस व 11 मवेशी, कुल्हाड़ी, छूरी आदि मिले। पुलिस ने मौके से तीन लोगों मकसूद, सद्दाम व अब्दुल अहमद को पकड़ा जबकि, अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में तीनों ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस को कसारी मसारी निवासी आसिफ दुर्रानी व उसका भाई राशिद दुर्रानी संचालित कर रहे थे, जो अतीक अहमद के करीबी हैं। उनके अलावा मौके से फरार होने वालों में इम्तियाज, मो. अली व वैश शामिल हैं। सीओ अमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से तीन दोपहिया भी बरामद किए गए हैं। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। डेरी की आड़ में चला रहे थे स्ल